अयोध्या: कांग्रेस नेता शरद शुक्ला को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अवैध प्लॉटिंग मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के खिलाफ जांच की मांग की है। इसी मामले को लेकर ज्ञापन देने की योजना बना रहे कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा कि जनता से जुड़े …

अयोध्या। अवैध प्लॉटिंग मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के खिलाफ जांच की मांग की है। इसी मामले को लेकर ज्ञापन देने की योजना बना रहे कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा कि जनता से जुड़े मामलों को उठाने के लिए पार्टी सदैव प्रतिबद्ध है, लेकिन सत्ता पक्ष अपनी दमनकारी नीतियों के बल पर हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा की नजरबंद जैसी कार्रवाई से मामले पर पानी डालने की कोशिशों को नाकाम किया जाएगा, जब तक दूध का दूध पानी का पानी नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस सवाल उठाती रहेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : विकास प्राधिकरण की वायरल सूची से अयोध्या में सनसनी, जानिए किन रसूखदारों के शामिल हैं नाम

संबंधित समाचार