गोरखपुर : नौवीं मुहर्रम पर बक्शीपुर व तुर्कमानपुर में हुआ सामूहिक रोज़ा इफ्तार
गोरखपुर, अमृत विचार । सोमवार को गौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व तंज़ीम कारवाने अहले सुन्नत की ओर से इमामबाड़ा चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में सामूहिक रोज़ा इफ्तार हुआ। वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में भी लोगों ने मिलकर रोज़ा खोला। रोज़ा इफ्तार में अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इफ्तार में नायब …
गोरखपुर, अमृत विचार । सोमवार को गौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व तंज़ीम कारवाने अहले सुन्नत की ओर से इमामबाड़ा चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में सामूहिक रोज़ा इफ्तार हुआ। वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में भी लोगों ने मिलकर रोज़ा खोला। रोज़ा इफ्तार में अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इफ्तार में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, निज़ामुद्दीन, फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफ़िज़ महमूद रज़ा कादरी, मौलाना मो. असलम रज़वी, हाफ़िज़ मो. अमन, साहब अहमद, लियाकत ख़ान, मोहम्मद असलम, राजू, मो. फैज, वारिस अली, मो. इमरान, मो. जैद, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, मो. शारिक, सैफ अली, मो. जैद चिंटू, समीर अहमद, मनोव्वर अहमद, रमज़ान अली, अनस, अलतमश, सैयद जैद, जाहिद, कमाल, अब्दुल समद, वसीम अहमद, सैफ कुरैशी आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें –हरदोई : मंत्री नितिन अग्रवाल ने सरकारी स्कूलों को दी 25 लाख की सौगात, जुटाई जाएंगी यह सुविधाएं
