मुरादाबाद : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर अब मुख कैंसर की भी होगी स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों के इलाज के साथ ही मुख एवं दंत चिकित्सा भी दी जाएगी। आज से दांत व मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग भी शुरु कर दी गई है। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों के इलाज के साथ ही मुख एवं दंत चिकित्सा भी दी जाएगी। आज से दांत व मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग भी शुरु कर दी गई है। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत की है। घर-घर जाकर आशा 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में मुंह और दांत की समस्या की जानकारी लेकर उसका विवरण एकत्र करेंगी।

मुंह व दांत के कैंसर के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी के अलावा जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों को इलाज मिल सकेगा। 166 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी इसके जांच की शुरुआत कर दी गई है।

डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ऐसे रोगियों की जांच करेंगे। इसमें दांतों में सड़न, मसूड़ों में मवाद आना या सूजन, मुंह में अल्सर, दंत फ्लोरोसिस आदि की वजह पता कर मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग कर इसके इलाज में आसानी होगी।

चंद्रशेखर ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से इसका परीक्षण किया जाएगा। जिले के 166 कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एसीएमओ डा. विश्राम सिंह व डेंटल सर्जन डा. प्रशांत राजपूत के निर्देशन में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

अभियान में आशा की मदद से सी बैक फॉर्म के अनुसार स्क्रीनिंग होगी। वह ऐसे मरीजों की जानकारी लेकर दंत चिकित्सक के पास जाने के लिए प्रेरित करेंगी। दंत रोगियों को आहार संबंधी सलाह ,धूम्रपान छोड़ने की सलाह भी दी जाएगी। स्कूली बच्चों को रोजाना दांत सफाई के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों के साथ समन्वय कर जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- कभी ईद कभी दिवाली: सलमान खान की फिल्म से बाहर किये जानें पर शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

संबंधित समाचार