
हंसिका मोटवानी मना रहीं अपना 31वां जन्मदिन, जानें एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी यह खास बातें
मुबंई। टीवी से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं हंसिका मोटवानी 9 अगस्त के दिन 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस की लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी जवान दिखने के लिए एक्ट्रेस की मां ने हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए थे।एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने …
मुबंई। टीवी से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं हंसिका मोटवानी 9 अगस्त के दिन 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस की लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी जवान दिखने के लिए एक्ट्रेस की मां ने हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए थे।एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी. इसमें उन्हें बतैर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था।
आज हंसिका ने 60 से ज्यादा फिल्में की है लेकिन उनके शुरुआती दिनों में उनके पेरेंट्स पर कई आरोप किए गए थे. हिमेश रेशमिया के साथ डेब्यू करने के बाद हंसिका ने उनकी उम्र से बड़े एक्टर्स के साथ काम किया।
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ के जरिए घर-घर में मशहूर हो गई थीं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका का काम खूब पसंद किया गया लेकिन इसके बाद जैसे वह पर्दे से गायब ही हो गईं।
सूत्रो की माने तो हंसिका की मां उनके करियर को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस थीं और उन्होंने अपनी बेटी को हॉर्मोन्स के इंजेक्शन लगवाए ताकि वह हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आपका सुरूर’ के जरिए बतौर लीड एक्ट्रेस वापसी कर सकें।
हंसिका मोटवानी को एक कामयाब स्टार बनाने के लिए उनकी मां का इतनी मशक्कत काम नहीं आयी। क्योंकि वह फिल्मों में वो मैजिक नहीं दिखा सकीं जिसकी किसी भी एक्ट्रेस सपना देखती है। ‘आपका सुरूर’ के बाद हंसिका ‘मनी है तो हनी है’ फिल्म में नजर आई थीं, हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज साउथ सिनेमा पर राज कर रही हैं। वो साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस बन गई हैं। 15 साल की उम्र में ही उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया था।‘देशमुदुरु’ नाम की इस फिल्म में वो अल्लू अर्जुन के अपोजिट कास्ट की गईं थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
Comment List