प्रयागराज : अमर शहीदों के नाम पर हुआ ग्राम सचिवालयों का नामकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में जिले के ग्राम सचिवालयों का नाम अमर शहीदों और महापुरुषों के नाम पर कर दिया गया। इस क्रम में वर्तमान में 125 ग्राम सचिवालय ऐसे हैं, जिनके नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, शहीद रोशन सिंह, शहीद लाल पद्मधर के साथ …

प्रयागराज, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में जिले के ग्राम सचिवालयों का नाम अमर शहीदों और महापुरुषों के नाम पर कर दिया गया। इस क्रम में वर्तमान में 125 ग्राम सचिवालय ऐसे हैं, जिनके नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, शहीद रोशन सिंह, शहीद लाल पद्मधर के साथ ही महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है।

डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत सचिवालयों पर नाम पूर्व में ही लिख दिया गया था। शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है। आज से यह सचिवालय इन्हीं शहीदों के नाम से जाने जाएंगे। कुछेक सचिवालयों के नाम और करने हैं, इसे 15 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –वीरभद्र प्रताप सिंह की मौत की जांच का आदेश देने में कोई परेशानी नहीं: भूपेश बघेल

संबंधित समाचार