पीएम मोदी को निखत जरीन ने मुक्केबाजी दस्ताने और हिमा दास ने पारंपरिक गमछा किया भेंट, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निखत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया। मुक्केबाज निखत जरीन ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निखत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया।

मुक्केबाज निखत जरीन ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को सभी मुक्केबाजों के हस्ताक्षर किए हुए मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ उपहार में देने से सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस शानदार मौके के लिए आपका शुक्रिया। देश को गौरवान्वित करने वाले अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार दिन बिताया। ’’विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने बर्मिंघम में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

हिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेल 2022 की बदौलत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आर्शीवाद प्राप्त करके उत्साहित हूं। भाग्यशाली हूं कि उन्हें हमारा पारपंरिक गमछा उपहार में पेश किया जो पूरे असम की कृतज्ञता से भरा है। ’’
Elated to receive blessings from our honourable Prime Minister – Shri @narendramodi Ji, by virtue of Commonwealth Games 2022 ????
Fortunate to have presented him with our traditional gamcha, wrapped with immense gratitude from all of Assam ?@narendramodi pic.twitter.com/Q5tZvNd0M9— Hima (mon jai) (@HimaDas8) August 14, 2022
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के एक साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री को उनकी प्रोत्साहन भरी बातों के लिए धन्यवाद कहा। चानू ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मिलने और बातचीत करने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिये शुक्रिया सर। जय हिंद। ’’

बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने ‘माइक्रोब्लागिंग साइट’ पर लिखा, ‘‘अपना कीमती वक्त निकालने और हमें अपने निवास पर आमंत्रित करने के लिये धन्यवाद सर। आपके साथ बात करना हमेशा ही शानदार रहता है। ’’ उनके युवा बैडमिंटन साथी लक्ष्य सेन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी खिलाड़ियों के लिये कितना शानदार दिन रहा, आभार। हमारी कड़ी मेहनत की प्रशंसा करने और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हम सभी आपके समर्थन के आभारी हैं। अपने देश को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे। जय हिंद। ’’
Thank You Sir for sparing your valuable time and inviting us over to your residence. It was like always a delight to speak with you.?? https://t.co/heG5tVUVCM
— Chirag Shetty (@Shettychirag04) August 13, 2022
स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर मिलना, उनसे बातचीत करना और उनका आर्शीवाद लेना हमेशा की तरह प्रेरणादायी रहा। हमारे प्रदर्शन में उनकी दिलचस्पी और इसके बारे में विस्तृत बातचीत बहुत ही संतुष्टि देती है। ’’

मोदी ने शनिवार को अपने निवास पर भारतीय दल की मेजबानी की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय दल का अभिनंदन करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना है। भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 पदक हासिल किये जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, बोले- बॉक्सिंग-जूडो-कुश्ती में बेटियों ने जो किया वो अद्भुत
