मुरादाबाद: पुलिस के पीआरवी वाहनों में किया तिरंगा पास्ट मार्च, दमकल में पानी से बनाया तिरंगा
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यूपी-112 के वाहनों ने रविवार को पीलीकोठी चौराहा से मूंढापांडे टोल प्लाजा तक तिरंगा पास्ट मार्च किया। इस दौरान सर्व प्रथम एडीजी बरेली जोन राजकुमार, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमन्त कुटियाल, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र, एसपी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यूपी-112 के वाहनों ने रविवार को पीलीकोठी चौराहा से मूंढापांडे टोल प्लाजा तक तिरंगा पास्ट मार्च किया।
इस दौरान सर्व प्रथम एडीजी बरेली जोन राजकुमार, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमन्त कुटियाल, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक शैलजा मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मियों ने पीलीकोठी चौराहा पर तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। 
इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में फायर बिग्रेड के वाहन द्वारा पानी की फुहारों से तिरंगा का प्रतिरूप बनाया गया। तत्पश्चात एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने यूपी-112 के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा पास्ट मार्च के लिए रवाना किया। तिरंगा पास्ट मार्च पीली कोठी चौराहे से हाईवे टोल प्लाजा पर समाप्त हुआ। यूपी-112 कर्मियों ने टोला प्लाजा कार्यालय पर तिरंगा झंडा पर फहराकर टोल कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया।
ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस : 1,082 पुलिसकर्मी सम्मानित, 347 को मिला वीरता पदक
