इटावा : पुलिसकर्मियों ने बाइक पर निकाली तिरंगा रैली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भरथना/ इटावा, अमृत विचार। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश भर में मनाए जारहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में और भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह …

भरथना/ इटावा, अमृत विचार। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश भर में मनाए जारहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में और भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के नेतत्व में मंगलवार की दोपहर राष्ट्र को समर्पित भरथना कोतवाली पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक बाइक तिरंगा रैली निकाली है।

बाइक तिरंगा रैली का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने कोतवाली कार्यालय से झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई बाइक तिरंगा रैली भरथना नगर के प्रमुख मार्गों पर भृमण कर ग्राम वाहरपुर पहुँचेगी,जहां से नहर पुल के नहर किनारे बने सम्पर्क मार्ग होते हुए ग्राम उमरसेड़ा पहुचेगी उक्त गांव में भृमण करते हुए बाइक रैली पुनः भरथना नगर के बालूगंज स्थित शहीद चन्द्र शेखर पार्क पहुचेगी जहां शहीदों की प्रतिमाओं के सम्मुख पुलिस कर्मी सलामी देकर बाइक रैली का समापन करेंगे।

पुलिस की बाइक रैली में प्रमुख रूप से स्वम पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाल केएल पटेल, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह के अलावा भरथना कोतवाली में तैनात सभी उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –बदलते मौसम में अगर हो रहा हो सर्दी-जुकाम, तो गले की खराश को इस घरेलू नुस्खे से करें दूर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज