बरेली: एक क्लिक पर मिलेगी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, विभागीय, नगर निगम की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आपात काल से निपटने के लिए स्मार्ट पहल की गई है। शहर के प्रमुख छह चौराहों पर आपात काल से निपटने के लिए मशीन लगाई गई है। जिसके एक बटन को क्लिक करने पर पुलिस, डाक्टरी विभागीय व नगर निगम की मदद मिल सकेगी। यह मशीन अन्य स्थानों पर  भी लगाई  जानी …

बरेली, अमृत विचार। आपात काल से निपटने के लिए स्मार्ट पहल की गई है। शहर के प्रमुख छह चौराहों पर आपात काल से निपटने के लिए मशीन लगाई गई है। जिसके एक बटन को क्लिक करने पर पुलिस, डाक्टरी विभागीय व नगर निगम की मदद मिल सकेगी। यह मशीन अन्य स्थानों पर  भी लगाई  जानी हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिले में कई स्थानों पर आपातकालीन कॉलिग बाक्स लगाए गए है। इस कॉल वाक्स से किसी को भी मदद कुछ ही मिनट में पहुंच जाएगी। जीजीआईसी, सैटेलाइट चौराहे पर ये कॉल बाक्स लगाए गए है। इसमें एक आगे की ओर एक पीले रंग का बटन है।

इस बटन को दबाते ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रुम में कॉल अपने आप पहुंच जाएगी और कंट्रोल रुम में तैनात कोई भी आपरेटर इस कॉल को रिसीब कर तुरंत ही संबंधित विभाग को सूचीत करेगा और मदद पहुंच जाएगी। इस मशाीन के पास में ही कई सीसीटीवी भी लगाए गए है। जिससे की लाइव फुटेज भी पहुचेंगी। जिससे की पता रहे कि कौन कॉल कर रहा है। ये मशीन सर्दी गर्मी, बरसात में मशीन काम करती है। इसी इमरजेंसी कॉल बाक्स में लाल रंग का बटन लगा है।

स्मार्ट मशीन से अंजान है शहर के लोग
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह बाक्स जीजीआईसी स्कूल के बाहर और दूसरा सेटेलाइट चौराहे पर लगाया गया है गई है। लेकिन शहर के लोगों को पता ही नही है कि ये मशीन कैसे काम करती है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत ये पहला मौका है। जब शहर में इस तरह की मशीन को लगाया गया है।अभी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। जल्द ही इसका प्रचार कर लोगों को मशीन के बारे में बताया जाएगा।

और भी स्थानों पर लगेगी मशीने
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाकि और भी स्थान पर इस तरह के कॉल बाक्स लगाए जाएगे। इसके लिए शहर में और भी स्थानों पर सर्वे होगा। पहले जिन स्थानों पर प्रयोग सफल हो जाता है तो क्षेत्र के बाकि स्थानों पर भी मशीने लगाई जाएगी। खासकर बस स्टैंड, थानोंं के पास, बरेली कॉलेज, कुछ गर्ल्स  स्कूल के पास, संवेदनशील इलाकों मे , कुछ विशेष इलाकों में और बाजार आदि स्थानों पर लगाई जाएगी। जिससे की लोगों को जरुरत पड़ने पर मदद पहुंच सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: समस्त समाज के लिए एक नया संदेश, दिव्यांग से कराया गया ध्वजारोहण

संबंधित समाचार