श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा आने से पहले जान लें रूट डायवर्जन का प्लान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए आप यदि मथुरा आ रहे हैं तो यातायात डायवर्जन के बारे में जानकारी आवश्यक है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 19 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी मनाने के लिए पिछली साल …

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए आप यदि मथुरा आ रहे हैं तो यातायात डायवर्जन के बारे में जानकारी आवश्यक है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

19 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी मनाने के लिए पिछली साल 30 लाख के करीब श्रद्धालु मथुरा आए थे। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। प्रशासन ने लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्था की हैं। इसी कडी में शहर के अधिकांश मार्ग को डायवर्ट किया गया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि 18 अगस्त से 20 अगस्त की प्रातः छह बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली/ हरियाणा एनएच-19 से आने वाले सभी भारी वाहन जिनको वृन्दावन होकर यमुना एक्सप्रेस-वे जाना है। वह सभी वाहन टाउनशिप तिराहे से गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को निकाला जाएगा।

टाउनशिप तिराहा/ थाना हाइवे के सामने से मथुरा शहर से होते हुए लक्ष्मीनगर को जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक, बस आदि वाहन टाउनशिप होते हुए गोकुल बैराज से लक्ष्मीनगर को जायेंगे। भूतेश्वर से डीगगेट होते हुए वृन्दावन को जाने वाले (छोटे चार पहिया व ऑटो , ई-रिक्शा, दो पहिया आदि) वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेन्ट, मसानी चौराहा होते हुए वृन्दावन को जाएंगे।

वृन्दावन से मसानी होते हुए भूतेश्वर की ओर आने वाले (छोटे चार पहिया व ऑटो , ई-रिक्शा, दो पहिया आदि) वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर को आ सकेंगे।

भरतपुर गेट से डींगगेट मसानी कीओर जाने वाले दो-पहिया, तीन- पहिया वाहन चौक बाजार से चौकी लाल दरबाजा होते हुए जा सकेंगे। टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहा होते हुए गोवर्धन चौराहे की ओर जाने वाले तीन-पहिया एवं चार पहिया वाहन टैंक चौराहे से टाउनशिप तिराहे से एनएच-19 होते हुए गोवर्धन चौराहे की ओर जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा, प्रशासन ने वाहनों के लिए बनाए 32 पार्किंग स्थल

संबंधित समाचार