बाराबंकी: नगर में जन्माष्टमी की धूम, श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन को उमड़े लोग
बाराबंकी। नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार गुरुवार को को बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, लेकिन बहुत सी जगहों पर शुक्रवार को जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई थी। मंदिरों में भगवान राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई गई है। श्री कृष्ण …
बाराबंकी। नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार गुरुवार को को बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, लेकिन बहुत सी जगहों पर शुक्रवार को जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई थी। मंदिरों में भगवान राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा और भक्तों का मंदिरो में तांता लगा रहा।
नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रृद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। रामसनेही घाट , हैदरगढ़ , बदोसराय सिरौलीगौसपुर, फतेहपुर सहित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों मे जैसे ही मंदिर के पट खुले वैसे ही हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के गगनभेदी जयकारों से मंदिर का कोना कोना गुंजायमान हो उठा। शंख, झालरों और नगाड़ों की ध्वनि के बीच आतिशबाजी के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
कान्हा के अभिषेक के साथ गाये गये बधाई गीत
शहर के गोकुल नगर स्थित शाकुन्तलम निवास पर हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच भगवान कृष्ण का अभिषेक हुआ और 56 व्यंजन का भोग लगा । महिलाओं ने जन्मोत्सव के बधाई गीत गाए । ढोलक की थाप के साथ जब जन्मोत्सव गीत गाए जाने लगे तो महिलाएं खुद को रोक न सकी और भक्ति भाव में ऐसे डूब गई कि अब उनके पांव थिरकने लगे उन्हें भी न पता चला । कार्यक्रम की संयोजिका वीना शुक्ला ने बताया अब कान्हा की छठी तक रोज़ शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में भी जन्माष्टमी पर्व का उल्लास देखने को मिला देवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय वतियामऊ में प्रभारी प्रधानाध्यापक कविता वर्मा ने शुक्रवार को शिक्षकों के सहयोग से छात्र छात्राओं को राधा कृष्ण के रूप में सजाया राधा कृष्ण का रूप धारण कर बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया व रासलीलाओं का मंचन किया इस अवसर पर मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई । जिसे देख कर स्थानीय लोग मंत्र मुग्ध दिखे।
यह भी पढ़ें:-जन्माष्टमी पर शिवपाल का ‘गीता ज्ञान’ बटोर रहा सुर्खियां, जानें इशारों-इशारों में किस पर साधा निशाना
