लखनऊ : फरेब के जाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फरेब के जाल में नाबालिग को फंसाकर अपने साथ भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पिछले चार महीने से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहा था। शनिवार को वह पारा कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें …

लखनऊ। फरेब के जाल में नाबालिग को फंसाकर अपने साथ भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पिछले चार महीने से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहा था। शनिवार को वह पारा कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि उसकी पहचान जेबी गार्डेन के पूर्वीदीन खेड़ा निवासी नमन गौतम के रूप में की गई है।

गौरतलब है कि बीते छह मई को नाबालिग की मां ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उस वक्त नाबालिग की मां ने बताया था कि उनकी 12 वर्षीय बेटी लापता हो गई और घर का काफी सामना भी गायब है। नाबालिग की मां का आरोप था कि पड़ोसी नमन गौतम उसकी बेटी बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया और घर से लाखों रुपयों के गहने भी सामान भी चोरी कर ले गया था।

इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के एक माह बाद ही नाबालिग को बरामद कर लिया था। नाबालिग ने बयान में बताया कि आरोपी नमन ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर भगा ले गया था और उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नमन कई दिनों से फरार चल रहा था। शनिवार को गुप्त सूचना मिलने पर उसे उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:- आजमगढ़ : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार..जानें आगे

संबंधित समाचार