लखनऊ : एसटीएफ ने किया गिरफ्तार तो परिजनों ने गढ़ी अपहरण की कहानी…जानें पूरा हकीकत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के गोसाईंगज क्षेत्र से स्पेशल टास्क फोर्स ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। जब परिजनों को भनक लगी तो उन्होंने युवक को बचाने के लिए गिरफ्तारी को अपहरण की कहानी में तब्दील कर दिया और थाने में तहरीर दी। जिससे पुलिस महकमें में भी हड़कम्प मच गया है। हालांकि, कड़ी मशक्कत के …

लखनऊ। राजधानी के गोसाईंगज क्षेत्र से स्पेशल टास्क फोर्स ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। जब परिजनों को भनक लगी तो उन्होंने युवक को बचाने के लिए गिरफ्तारी को अपहरण की कहानी में तब्दील कर दिया और थाने में तहरीर दी। जिससे पुलिस महकमें में भी हड़कम्प मच गया है।

हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलाझते हुए मामला स्पष्ट किया है। बता दें कि पकड़ गया आरोपी एक जंघन्य अपराधी है। उसके खिलाफ राजधानी लखनऊ के अलावा कई जनपदों में भी अपराधिक मुकदमें दर्जं हैं। एक लम्बे से एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। बहरहाल, पुलिस एसटीएफ टीम पर लगाए गए आरोप की जांच कर रही है।

परिजनों ने गढ़ी कहानी

गोसाईंगज थानाक्षेत्र के गंगागंज निवासी शाअलाम जंघन्य अपराधी है। उसके खिलाफ राजधानी लखनऊ के अलावा कई जनपदों में भी अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। रविवार को एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। इस बात की भनक परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी गिरफ्तारी को अपहरण का रूप दे दिया और एक नई कहानी गढ़ी दी। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

परिजनों ने बताया कि शाअलाम अपने मालिक सुहेल की गाड़ी चलता है। रविवार की दोपहर वह एक सर्विस सेंटर पर क्रेटा कार की धुलाई कराने पहुंचा था। इसी बीच कार से आए बदमाशों ने शाआलम को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। देर शाम बदमाशों ने शाआलम के मोबाइल से उसकी पत्नी को कॉल कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती मांगने जाने पर परिजन भयभीत हो गए और पुलिस को सूचना देने के बजाए वह रूपयों का इंतजाम करने में जुट गए थे।

इसके बाद परिजनों ने पुश्तैनी गहने बेचकर ढ़ाई लाख रूपये इकट्ठा किए थे। बदमाशों की बताई जगह पर शाआलम की पत्नी गुलपशा रुपए लेकर पहुंची। वहां उसे दो गाड़ियां खड़ी मिली थी। एक गाड़ी में उसका शौहर बैठा था जबकि दूसरी गाड़ी में कुछ अज्ञात लोग सवार थे। इसके बाद बदमाशों ने गुलपशा को एक गाड़ी में बैठाया और कुछ ही दूरी पर ले जाकर उससे ढ़ाई लाख रूपये ले लिए थे। जब उसने अपने शौहर को छोड़ने की बात कही तो बदमाशों ने बाकी रकम को देने के बाद उसके शौहर को छोड़ने की बात कही और उसे गाड़ी से नीचें फेंक कर भाग निकले।

इस सम्बन्ध में गोसाईंगज थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह शाअलाम की पत्नी परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने अपहरण की कहानी को सुलाझते हुए मामले की तह पहुंची तो पता चला कि शाआलम को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की झूठी कहानी बना ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शाआलम के खिलाफ कई जनपदों में भी संगीन मुकदमें दर्ज हैं। वह एक वांछित अपराधी है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा अन्तर्राज्यीय गिरोह, मादक पदार्थ की करते थे तस्करी

संबंधित समाचार