मवेशी तस्करी घोटाला: सीबीआई ने अनुब्रत मंडल के रिश्तेदार के ‘स्वामित्व’ वाले चावल मिल पर छापा मारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बोलपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी रिश्तेदार की है। मंडल मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने …

बोलपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी रिश्तेदार की है। मंडल मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने बधागोरा इलाके में चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर मंडल के भतीजे से संबंधित है।

वह तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भी हैं। सीबीआई अधिकारी ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हालांकि, चावल मिल अब बंद है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि जांच प्रक्रिया के दौरान इसके और पशु घोटाले के बीच संबंध सामने आ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मंडल के कथित स्वामित्व वाली कम से कम 10-11 चावल मिल हैं, जो सीबीआई जांच के दायरे में हैं। एजेंसी ने कथित पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में शनिवार को यहां एक अन्य चावल मिल में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मिल के परिसर के अंदर कई महंगे वाहन खड़े पाए। मंडल को सीबीआई ने 11 अगस्त को बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- सीबीआई-ईडी के छापों से ‘आप’ सरकार गिराने का प्रयास- मुख्यमंत्री केजरीवाल

संबंधित समाचार