हल्द्वानी: जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को मिला अपना ‘आशियाना’
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी ) को राज्य में अपना पहला भवन मिला गया है। इसका निर्माण हल्द्वानी के बेस अस्पताल परिसर की पार्किंग में किया गया है। इस भवन को दिव्यांगों के आने-जाने के लिए बाधारहित बनाया गया है। जिससे दिव्यांग केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी ) को राज्य में अपना पहला भवन मिला गया है। इसका निर्माण हल्द्वानी के बेस अस्पताल परिसर की पार्किंग में किया गया है। इस भवन को दिव्यांगों के आने-जाने के लिए बाधारहित बनाया गया है। जिससे दिव्यांग केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा पायेंगे।
दरअसल, जनपद में जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र वर्ष 2012 से 2016 तक बंद रहा। 2015 में जिला प्रबंधन समिति (डीएमटी) के अनुमोदन के बाद तत्कालीन डीएम दीपक रावत की अनुमति से डीडीआरसी के संचालन का जिम्मा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) को मिला। जून 2016 से नैब लगातार डीडीआरसी का संचालन करता आ रहा है। पूर्व में डीडीआरसी का संचालन सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के एक भवन होता था, जहां दिव्यांगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती थी। अब नए भवन में कार्यालय शिफ्ट हो गया है।
अस्पताल की पार्किंग में करीब 15 सौ स्क्वायर फिट भूमि पर डीडीआरसी का अपना भवन बनने से दिव्यांगों को बड़ी राहत मिली है। करीब 34 लाख रुपये से निर्मित इस भवन को कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य पूरा करने के बाद 21 मई 2022 को समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दिया था। इस भवन में दिव्यांगों महिला व पुरुषों की सुविधा के लिए अलग-अलग बाधारहित शौचालय व स्नानागार निर्मित किये गये हैं। वहीं लगभग 750 स्क्वायर फिट का बहुद्देशीय हॉल निर्मित किया गया है। जिसे आवश्यकता अनुसार उपयोग में लाया जायेगा। वहीं भवन के निर्माण से अब दिव्यांगों को केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
जल्द मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
डीडीआरसी के नए भवन में दिव्यांगों को जल्द ही स्पीच थैरेपिस्ट, आक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, मोबिलिटी इन्सट्रक्टर, आडियोलॉजिस्ट आदि की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं।
फर्नीचर व अन्य सामान के लिए मिले पांच लाख
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्ड़ियाल ने डीडीआरसी के नए भवन में टिन शेड, वाटर प्यूरीफायर, फ्रिज, फर्नीचर, पर्दे आदि की खरीद के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है।
तत्कालीन डीएम बंसल के प्रयासों से मिला भवन
नैब के महासचिव श्याम धानक ने बताया कि वर्ष 2020 में तत्कालीन डीएम व चिकित्सा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सविन बंसल ने बेस अस्पताल में समिति की बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव के बाद डीडीआरसी भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। इससे आज डीडीआरसी को अपना भवन मिल गया है। अब दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण व प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कत दूर हो जायेगी।
