14.5 करोड़ से चकाचक होगी हल्द्वानी की नैनीताल रोड, सड़क किनारे शिफ्ट होंगी पेयजल लाइनें
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़क और उनमें बने बड़े-बड़े गड्ढे हैं। नैनीताल रोड को लेकर तैयार परियोजना कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग और एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) में विवाद खत्म हो गई है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही परियोजना कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क को पूरी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़क और उनमें बने बड़े-बड़े गड्ढे हैं। नैनीताल रोड को लेकर तैयार परियोजना कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग और एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) में विवाद खत्म हो गई है।
लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही परियोजना कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क को पूरी तरह से सुधारने के लिए एनएचएआई ने विभाग को 14.5 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दे दी है। बजट ज्यादा होने के चलते पिछले कुछ समय से नैनीताल रोड के सुधारीकरण का काम नहीं हो पा रहा था। एनएचएआइ की ओर से बार-बार बजट को लेकर सर्वे कार्य करने को की मांग की जा रही थी, जिसके बाद 14.5 करोड़ पर एनएचएआइ की ओर से स्वीकृति बन गई है।
आठ साल बाद होगा सड़क का सुधारीकरण
नैनीताल रोड को शहर की सबसे मुख्य सड़क माना जाता है। आठ साल पहले इसका सुधारीकरण किया गया था। कई जगहों पर गड्ढे होने के साथ सड़क की स्थिति भी खराब हो चुकी है। अहम मार्ग होने के कारण यहां से पर्यटक भी गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से नए सिरे सुधारीकरण को लेकर पूर्व में दिल्ली की एक कंपनी से सर्वे करवाया गया था, जिसके बाद कंपनी ने सलाह दी थी कि लंबे समय तक टिकाऊ और बेहतर गुणवत्ता के लिए पहले डीबीएम फिर बीसी की लेयर लगाई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने एनएचएआइ से 18 करोड़ की मांग की, लेकिन बजट कम होने के चलते यह परियोजना संशोधित होकर 14.5 करोड़ में तैयार की जा रही है।
सड़क किनारे शिफ्ट होंगी पेयजल लाइनें
अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार ने बताया कि एनएचएआइ से बजट की स्वीकृति मिल गई है। पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने के लिए जल संस्थान के साथ सर्वे किया जा रहा है। अब पेयजल लाइनें सड़क के बीच में नहीं बल्कि सड़क के किनारों में बिछाई जाएंगी। इससे आने वाले समय में कोई भी दिक्कत आने पर पूरी सड़क को खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
