मुरादाबाद : बीएमबीएल जैन सेवा न्यास ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/बहजोई, अमृत विचार। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में वर्ष 21-22 में संभल के कॉलेजों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इनमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों और कॉलेजों के शिक्षकों को प्रतिभा सम्मान-2022 से ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएमबीएल जैन कॉलेज में किया …

मुरादाबाद/बहजोई, अमृत विचार। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में वर्ष 21-22 में संभल के कॉलेजों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इनमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों और कॉलेजों के शिक्षकों को प्रतिभा सम्मान-2022 से ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  • बीएमबीएल जैन कॉलेज में किया गया सांतवें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
  • विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने किया उद्घाटन

बीएमबीएल जैन कॉलेज में इस वर्ष भी सातवें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. विशेष गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच भारतवर्ष के संस्थापक कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. महेश दिवाकर एवं जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। पहुप जैन ने सरस्वती वंदना का गायन किया।
डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. महेश दिवाकर ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें अच्छे मंच एवं संस्थाओं की आवश्यकता है। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करके उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य कर रहा है।

अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे अमूल्य धरोहर है। प्रतियोगिता में शामिल 2437 प्रतिभागियों को पत्र प्रदान किए गए। प्लास्टिक क्राफ्ट प्रतियोगिता में नेहा ने पहला, कशिश वार्ष्णेय ने दूसरा और काजल कुशवाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन, डॉ. ऋषिपाल, डॉ. संदीप, डॉ. राजीव गामा, डॉ. शिवम तिवारी, दानिश फातिमा, डॉ. रामगोपाल भारतीय, विजय कुमार पाठक, नागेश कुमार, अखिलेश कुमार, डॉ. मनोज, डा. रामचंद्र, सौरभ सक्सेना, देवेन्द्र यादव, खुशीराम राणा, भुवनेश धनगर, नेत्रपाल सिंह, अक्षय राठौर, विनोद, विशाल, अमित कुमार, अंकित आदि रहे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. महेश दिवाकर तथा संचालन सम्भव जैन ने किया गया।

ये भी पढ़ें:- MSP कमेटी की पहले दौर की हुई बैठक में चार ग्रुप बनाए गए, इस समिति को संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही कर चुका है खारिज

संबंधित समाचार