हरदोई : छात्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। इंटर के छात्र की हत्या आशनाई के चलते की गई। पुलिस ने वारदात के दूसरे ही दिन इसका खुलासा करते हुए छात्र की प्रेमिका के भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उन्ही की निशानदेही पर वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। जिससे छात्र को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया …

हरदोई, अमृत विचार। इंटर के छात्र की हत्या आशनाई के चलते की गई। पुलिस ने वारदात के दूसरे ही दिन इसका खुलासा करते हुए छात्र की प्रेमिका के भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उन्ही की निशानदेही पर वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। जिससे छात्र को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को बेनीगंज कोतवाली के मढ़पाई मजरा सिकंदर पुर में सोमवार की सुबह रामकुमार पुत्र अनन्त राम वर्मा की उस वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी,जब वह घर से धान के खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकला था। रामकुमार के भाई देवकी ने गांव के ही मोहित पुत्र बद्रीप्रसाद और उसके भाई राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

मंगलवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोहित व राहुल दोनों बाज़ार जा रहें हैं।इसी बीच पुलिस टीम ने एक पल की देर किए बगैर दोनों को पट्टी के पास से दबोच लिया। एसपी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जब मोहित व राहुल से पूछताछ की गई, पहले तो उन्होंने उलझाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के आगे टूट गए। दोनों भाइयों ने बताया कि करीब दो साल से रामकुमार का उसकी बहन के साथ आशनाई चल रही थी। कई बार रोकने -टोकने के बाद भी रामकुमार बाज़ नहीं आ रहा था। पांच दिन पहले दोनों को मिलते -मिलाते देखा तो, दोनों भाइयों का खून खौल गया।

सोमवार को उसे खेत की तरफ अकेले आता देख, दोनों भाइयों ने अपनी मंशा को पूरा करने का फैसला कर लिया। रामकुमार के खेत पर पहुंचते ही उसके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए ठिकाने लगा दिया। कुल्हाड़ी को अपने घर के कमरे में बक्से के पीछे छिपा दिया। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि मोहित व राहुल की निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी करने में एसएचओ बेनीगंज इन्द्रजीत सिंह चौहान,एसआई सत्यप्रकाश मिश्र,हेड कांस्टेबिल हसीब खां व कांस्टेबिल मुरसलीन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी के मदरसा इशाअतुल हक से दिल्ली निवासी छात्र लापता

संबंधित समाचार