बरेली: महानगर में हजारों घरों की लाइट गुल, एसडीओ को जानकारी ही नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन की मंशा है कि जिला स्तर पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए। लेकिन, बिजली विभाग के कुछ अधिकारी शासन की इस मंशा को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। महानगर फीडर से जुड़ी सरदार जी मुंशी नगर कॉलोनी में देर रात 2  बजे से अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके …

बरेली, अमृत विचार। शासन की मंशा है कि जिला स्तर पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए। लेकिन, बिजली विभाग के कुछ अधिकारी शासन की इस मंशा को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। महानगर फीडर से जुड़ी सरदार जी मुंशी नगर कॉलोनी में देर रात 2  बजे से अचानक बिजली गुल हो गई।

जिसके बाद सुबह तक लाइट नहीं आई तो घरों में लगे इनवर्टर भी डाउन हो गए। जिसके बाद लोगों ने अधिकारियों को फोन किए तो उनका फोन ही नहीं उठा।

कई बार फोन लगाने के बाद जब बाद में एसडीओ महानगर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बिजली क्यों नहीं आ रही, उन्हें जानकारी नहीं है।

ऐसे में एसडीओ को ही बिजली नहीं आने की जानकारी होगी तो कैसे लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। एसडीओ की शिकायत अधीक्षण अभियंता से की गई है।

ये भी पढ़ें : बरेली: मीटर चालू है…धड़ल्ले से चल रहे AC, हीटर पर पक रहा खाना

संबंधित समाचार