मथुरा: सरकारी अमले के साथ वृंदावन पहुंचे पूर्व डीजीपी, गोस्वामी समाज और मंदिर प्रबंधक से ली कई बिंदुओं की जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को गठित समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बुधवार को एक बार फिर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बांके बिहारी मंदिर परिसर पहुंचे। सेवायत गोस्वामी समाज के साथ मंदिर प्रबंधन से भी तमाम बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों …

मथुरा, अमृत विचार। श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को गठित समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बुधवार को एक बार फिर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बांके बिहारी मंदिर परिसर पहुंचे। सेवायत गोस्वामी समाज के साथ मंदिर प्रबंधन से भी तमाम बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों तक इस मामले में सुझाव व घटना से जुड़ी जानकारी आम लोगों से ली जायेगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की रात बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ होने से मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओ की मौत के मामले में शासन द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जहां मंगलवार को गोपनीय ढंग से मंदिर परिसर पहुंचे थे। वही बुधवार को सिंह पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने दोबारा मंदिर के प्रवेश व निकासी द्वार से सटी गलियों का निरीक्षण किया। उसके बाद सेवायत गोस्वामी समाज व मंदिर प्रबंधन से भी तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली। सिंह ने गोस्वामी समाज के लोगो से घटना के समय के घटनाक्रम को बिंदुवार तरीके से समझा।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई, व्यवस्थाओं में चूक और आगामी पर्वो पर ऐसे हादसे से निपटने के उपाय आदि बिंदुओं को लेकर अपनी जांच आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल आज शाम को मथुरा पहुंचेंगे। गुरुवार व को टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर पर आम लोगो से सुझाव व घटना से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। उनके अनुसार निर्धारित समय पर जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल, एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: वृंदावन हादसे की जांच करने पहुंचे सुलखान सिंह, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार