उत्तराखंड: बेतालघाट के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन के बाद अब पौष्टिक आहार पर भी संकट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (टीएचआर) के वितरण पर ब्रेक लगने के बाद अब कूक्ड फूड (आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनिहालों को दिया जाने वाले पौष्टिक आहार) पर भी संकट गहराने का अंदेशा है। पहले बजट के अभाव में जुलाई और अगस्त माह के टीएचआर का वितरण …

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (टीएचआर) के वितरण पर ब्रेक लगने के बाद अब कूक्ड फूड (आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनिहालों को दिया जाने वाले पौष्टिक आहार) पर भी संकट गहराने का अंदेशा है। पहले बजट के अभाव में जुलाई और अगस्त माह के टीएचआर का वितरण नहीं किया जा सका है। अब बजट का संकट कूक्ड फूड पर भी भारी पड़ सकता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बजट के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है।

बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती, धात्री तथा छह माह से तीन वर्ष तक के नौनिहालों को बांटे जाने वाले पौष्टिक आहार पर संकट खड़ा हो गया है। जुलाई व अगस्त माह का टेक होम राशन अब तक नहीं बांटा जा सका है। ब्लॉक के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों में सैकड़ों गर्भवती, धात्री तथा छह माह से तीन वर्ष तक के नौनिहाल पंजीकृत हैं।

टेक होम राशन वितरण रुकने के बाद अब बजट के अभाव में कूक्ड फूड पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। अंदेशा है की बजट न मिला तो फिर सितबंर से आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को कूक्ड फूड योजना के तहत दिया जाने वाला पोष्टिक आहार भी रुक सकता है। कुपोषण, शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन योजना संचालित की जाती है। जिसमें गर्भवती, धात्री व 6 माह से 3 वर्ष तक आयु के नौनिहालों को पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है। बेतालघाट ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत ने बताया कि बजट न मिलने से परेशानी सामने आई है। उच्चाधिकारियों को भी पत्राचार किया जा चुका है।

संबंधित समाचार