अयोध्या : गैस सिलेंडर फटने से गृहस्थी राख, बाल-बाल बचा परिवार
अयोध्या । कोतवाली रुदौली अंतर्गत ग्राम गौरियामऊ फार्म नई बस्ती में गैस सिलेंडर फटने से एक घर की पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ। गांव का रास्ता खराब होने से अग्निशमन की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी। परिवार और …
अयोध्या । कोतवाली रुदौली अंतर्गत ग्राम गौरियामऊ फार्म नई बस्ती में गैस सिलेंडर फटने से एक घर की पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ। गांव का रास्ता खराब होने से अग्निशमन की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी। परिवार और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।
ग्राम गौरियामऊ फार्म नई बस्ती निवासी सीमा वर्मा पत्नी विनोद वर्मा खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगी। सिलेंडर को जलता देख सीमा चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागी। उन्हें भागते देख परिवार के लोग पहुंचे। जब सबने गैस सिलेंडर से उठती आग की लपटें देखीं तो अफरा तफरी मच गई।
परिजनों व पड़ोसियों द्वारा गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास असफल रहा और कुछ देर तक जलने के बाद अंतत: गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और उसके जलते हुए टुकड़े पूरे मकान में फैल गए, जिससे मकान का भीतरी हिस्सा कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया और गृहस्थी बर्बाद हो गई।
ग्रामवासियों के मुताबिक गांव में गाड़ियों के आने-जाने के लिए समुचित मार्ग उपलब्ध न होनें के कारण घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। जैसे तैसे ग्रामवासियों द्वारा आग बुझाई गई, लेकिन तब तक सारा राशन, बर्तन,जेवर और पैसे व अन्य सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार के मुखिया विनोद वर्मा ने बताया कि का 5 सदस्यों का परिवार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
यह भी पढ़ें:- हल्द्वानी: मैरिज हॉल के स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान
