रामपुर: परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर दलित किशोरी को भगा ले गया युवक, होश आने पर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/स्वार,अमृत विचार। परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर युवक दलित किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के अपने साथ घर में रखे मजदूरी के 40 हजार रुपये भी ले गई। शिकायत करने पर गाली गलौच करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। किशोरी के पिता ने युवक को नामजद कर …

रामपुर/स्वार,अमृत विचार। परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर युवक दलित किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के अपने साथ घर में रखे मजदूरी के 40 हजार रुपये भी ले गई। शिकायत करने पर गाली गलौच करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। किशोरी के पिता ने युवक को नामजद कर मिलकखानम पुलिस को दी है।

मामला मिलकखानम क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के एक मजदूर की 16 वर्षीय बेटी एक स्कूल की छात्रा है। गांव बुढ़ानपुर कालोनी निवासी एक युवक का घर पर आना जाना था। युवक 21 अगस्त को उनके घर आया। परिजनों को नशीला पदार्थ खिला बेहोश कर बेटी को बहला फुसलाकर अपने भगा ले गया। किशोरी घर में रखे मजदूरी के 40 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई।

22 अगस्त को वह अपने परिजनों के इलाज करा रहा था अगले दिन किशोरी का पिता बेटे के साथ युवक के घर पहुंचा। बेटी को वापस करने को कहा तो युवक की मां आगबबूला हो गई। गाली गलौच करने के साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। जिस पर पिता ने युवक को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन मिलकखानम पुलिस ने न तो पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की और न ही किशोरी को बरामद किया। जबकि पिता किशोरी की बरामदगी करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने के थाने के चक्कर काटने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर दो सगी बहनों से दुष्कर्म, गन्ने के खेत में मिलीं बेसुध

संबंधित समाचार