लखनऊ: टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू को लेकर लोग परेशान है। अभिभावक इस बीमारी को लेकर ज्यादा भयभीत हैं। ऐसे में राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी टोमैटो फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गयी है। सरकारी व निजी अस्पतालों को जारी दिशा निर्देश के तहत बताया गया है कि …

लखनऊ। कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू को लेकर लोग परेशान है। अभिभावक इस बीमारी को लेकर ज्यादा भयभीत हैं। ऐसे में राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी टोमैटो फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गयी है। सरकारी व निजी अस्पतालों को जारी दिशा निर्देश के तहत बताया गया है कि टोमेटो फ्लू हाथ,पैर व मुंह की बीमारी है।

अस्पतालों को इसकी जांच, रोकथाम और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देश में यह भी बताया गया है कि यह बीमारी बच्चों में होना पाई गयी है। इस बीमारी के लेकर सरकार की तरफ से पहले से जारी दिशा निर्देश के तहत कार्य करना होगा।

दरअसल, देश में केरल के बाद टोमैटो फ्लू दूसरे राज्यों में भी तेजी से फैल रहा है। यह बीमारी कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। अभी कोरोना वायरस का खतरा कम भी नहीं हुआ था कि मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी और अब टोमैटो फ्लू लोगों को परेशान कर रहा है। इस बीमारी की चपेट में 1 साल से 5 साल तक के बच्चे ज्यादा आ रहे हैं ।

बताया जा रहा है कि टोमैटो फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में इसी साल 6 मई, को हुई थी,वहीं 26 जुलाई तक स्थानीय सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने वाले 5 वर्ष से कम उम्र के 82 से अधिक बच्चों में संक्रमण की बात सामने आई। उसके बाद तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा में इस बीमारी से संक्रमित बच्चे मिलने की बात बताई गयी।

अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस बीमारी के लक्षण वाले मरीज मिले हैं,हालाकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो यह सामान्य बीमारी है। इससे डरने की बात नहीं है,इसका इलाज संभव है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : राजधानी में टोमेटो फ्लू ने दी दस्तक, पीजीआई में चल रहा बच्चों का इलाज

संबंधित समाचार