कानपुर: 93 किमी. लंबी रिंग रोड का होगा निर्माण, 13 गांवों की भूमि अधिग्रहण की सूचना जारी
कानपुर। 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड एक साथ ही बनेगी। हालांकि भूमि के अधिग्रहण की सूचना चरणवार होगी। पहले चरण में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 13 गावों की भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना भूमि की प्रकृति और गाटा संख्या के साथ जारी की गई है। जल्द ही …
कानपुर। 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड एक साथ ही बनेगी। हालांकि भूमि के अधिग्रहण की सूचना चरणवार होगी। पहले चरण में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 13 गावों की भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना भूमि की प्रकृति और गाटा संख्या के साथ जारी की गई है।
जल्द ही किसानों के नाम का भी प्रकाशन किया जाएगा। यह रिंग रोड छह लेन बनेगी और पुल, फ्लाईओवर आदि के स्ट्रक्चर आठ लेन के बनेंगे ताकि भविष्य में विस्तार हो सके। डीएम विशाख जी ने भी बसौती गांव के पास निरीक्षण किया और अलाइनमेंट देखा। उनके साथ परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे, एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र सिंह भी रहे।
रिंग रोड के लिए कुल 272 गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है। करीब छह सौ हेक्टेयर भूमि ली जानी है। रिंग रोड कानपुर- अलीगढ़ जीटी रोड को मंधना के पास से कानपुर- हमीरपुर हाईवे को रमईपुर के पास, हमीरपुर हाईवे को रमईपुर से कानपुर- प्रयागराज हाईवे को रूमा के पास, प्रयागराज हाईवे को रूमा के पास से लखनऊ हाईवे को आटा के पास जोड़ेगा।
इसके बाद लखनऊ हाईवे को आटा के पास से कानपुर- अलीगढ़ हाईवे को मंधना के पास जोड़ेगा। इस रिंग रोड के बन जाने से ऐसे वाहन जो दूसरे शहरों से आ रहे हैं और उन्हें प्रयागराज, लखनऊ, हमीरपुर, लखनऊ, इटावा, झांसी की ओर जाना है वे शहर के बाहर- बाहर ही निकल जाएंगे। इसके किनारे औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना तो होगी ही नई आवासीय टाउनशिप भी बसाई जा सकेगी।
इन गांवों की अधिसूचना जारी
मोहसिनपुर गढेवा, सचेंडी वन, सचेंडी, बिनौर प्रथम, भारू, भैरमपुर, इटारा, कैधा, कुरौना बहादुर नगर, मगरासा, रमईपुर, सेन पश्चिम पारा, सेन पूरब पारा, सोना, जरकला, कसिगवां, कुम्हूपुर, पिपरगवां।
अधिसूचना जारी कर दी गई है। किसान अब भूमि का गाटा देखकर यह जान सकेंगे कि उनकी भूमि का अधिग्रहण होना है।– प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक एनएचएआई कन्नौज इकाई
यह भी पढ़ें-कानपुर : रिंग रोड से जुड़ी भूमि खरीदने वालों पर प्रशासन की निगाह, मुआवजे को लेकर हो रहा बड़ा खेल
