खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते दो किसानों की मौत, गांव में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में समेजा कोठी थाना क्षेत्र में चक 14-एसजेएम में एक खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना से  पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। समेजा कोठी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद ने बताया कि कल शाम को दर्शनसिंह (60 वर्ष) …

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में समेजा कोठी थाना क्षेत्र में चक 14-एसजेएम में एक खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना से  पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

समेजा कोठी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद ने बताया कि कल शाम को दर्शनसिंह (60 वर्ष) निवासी चक 6-पीटीडी और जग्गासिंह निवासी चक 14-एसजेएम को गांव के कुछ व्यक्ति खेत में बेहोश पड़े पाए जाने पर हॉस्पिटल लेकर आए। इनमें एक की रास्ते में मौत हो गई। दूसरे ने अस्पताल में कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी के अनुसार गांव का ततारसर निवासी रामेश्वरलाल की कृषि भूमि चक 14-एसजेएम में है। दोनों अपने खेत में काम करने के लिए जग्गासिंह को हिस्सा काश्त पर रखा हुआ था। जग्गासिंह ने आगे अपने साथ काम करने के लिए दर्शनसिंह को रख लिया। कल दोपहर यह दोनों खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। दवा के दुष्प्रभाव से दोनों ही बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि रामेश्वरलाल द्वारा दी गई दो अलग-अलग रिपोर्टों पर फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग के दो मामले दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए।

ये भी पढ़ें- झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज, यूपीए विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक

संबंधित समाचार