लखनऊ : मकान आवंटन के नाम पर हड़पे 58 लाख, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में मकान आंवटन के नाम पर जालसाज ने युवक से 58 लाख रुपये हड़प लिए है। ठगे जाने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी नार्थ से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। मामले को संज्ञान में लेते हुए …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में मकान आंवटन के नाम पर जालसाज ने युवक से 58 लाख रुपये हड़प लिए है। ठगे जाने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी नार्थ से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी नार्थ के आदेश पर अलीगंज पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

अलीगंज थानाक्षेत्र के श्रीपुरम त्रिवेणी नगर द्वितीय निवासी विवेक सिंह ने बताया कि उनकी मुलाकात मानस सिटी पिकनिक स्पाट के रहने वाले अमन श्रीवास्तव से हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि उस वक्त जालसाज ने आवास विकास परिषद एवं एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) में अच्छी पैठ रखने का झांसा देते हुए मकान आवंटित करने का आश्वासन दिया है। जालसाज के बहकावे में आकर पीड़ित ने उसे 58 लाख 85 हजार रुपये दिए थे।

रकम देने के बाद भी पीड़ित मकान आंवटित नहीं किया गया। इस पर पीड़ित ने जालसाज से सम्पर्क किया और पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद पीड़ित रकम का तकादा करने जालसाज के घर पहुंचा। आरोप है कि जालसाज पीड़ित से गाली-गलौज करने लगा और धमकाने लगा। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी।

इस बात की भनक जालसाज को हुई तो वह सपरिवार अपना मकान खाली कर वहां भाग गया। जिसके बाद पीड़ित ने डीसीपी नार्थ से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी नार्थ के आदेश पर अलीगंज पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में अलीगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। जल्द ही जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : रिटायर्ड सीओ के बेटों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज…जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार