बरेली: कम रुपये में सुपर टॉप-अप लेकर ज्यादा लाभ लें पॉलिसी धारक- प्रणय कुमार
बरेली, अमृत विचार। आपने किसी भी कंपनी का 5 लाख का मेडिकल बीमा लिया है। इसे यदि 10 लाख करेंगे तो प्रीमियम ज्यादा देना पड़ेगा। वहीं, इतनी ही राशि के बीमे पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की सुपर टापअप पाॅलिसी लेंगे तो कम प्रीमियम पर ज्यादा लाभ मिल सकेगा। यह बात कंपनी के उप महाप्रबंधक …
बरेली, अमृत विचार। आपने किसी भी कंपनी का 5 लाख का मेडिकल बीमा लिया है। इसे यदि 10 लाख करेंगे तो प्रीमियम ज्यादा देना पड़ेगा। वहीं, इतनी ही राशि के बीमे पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की सुपर टापअप पाॅलिसी लेंगे तो कम प्रीमियम पर ज्यादा लाभ मिल सकेगा। यह बात कंपनी के उप महाप्रबंधक ने कही।
लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय से बरेली आए डीजीएम प्रणय कुमार ने शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित ब्रांच में अमृत विचार से हुई वार्ता में कहा कि बाजार में कई बीमा कंपनियां हैं। उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है। हमारे प्रोडक्टस बेहतर हैं। मोटर बीमा में हमारे पास 13 एडआन कवर हैं, जो देश की किसी भी कंपनी के पास नहीं हैं। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के 200 प्रोडक्ट हैं और सबसे कम पाॅलिसी 12 रुपये प्रीमियम की है। ऐसी पालिसी किसी कंपनी के पास नहीं है।
सिविल लाइंस में एजेंटों की बैठक में डीजीएम के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक बलराम भादू ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट की संख्या बहुत ज्यादा है। एजेंटों को इन्हें जनता तक पहुंचाना है। डीजीएम ने कहा जीडीपी में जनरल इंश्योरेंस की पहुंच एक फीसदी भी नहीं है। बीमा क्षेत्र बहुत बड़ा है। हमारा कोई प्रतियोगी नहीं है।
ग्राहक ही हमारा सर्वोपरि है। इससे पहले दोनों अफसरों ने कंपनी के प्रथम और द्वितीय शाखा कार्यालय के सभी कर्मचारियों-अधिकारियों और अभिकर्ताओं से मुलाकात कर सभी से कंपनी हित में काम करने और ग्राहकों को बेहतर सर्विस देकर कंपनी का प्रीमियम बढ़ाने की बात कही।
प्रशासनिक अधिकारी भाव्या कपूर, दिनेश चंद्र पंत , एएल अग्रवाल, मनीष सक्सेना, अनिल सक्सेना, सुनील कुमार, बलवीर सिंह, स्टार अभिकर्ताओं में सचिन सिंह, गुलशन आंनद, श्याम सुदंर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, चंदन सिंह, कैलाश शर्मा आदि रहे। इससे पहले डीजीएम और क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली के वरिष्ठ मंडलीय प्रबन्धक, रंजीत सिंह और वरिष्ठ शाखा शाखा कार्यालय द्वितीय के मुकेश कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजीव अग्रवाल ने डीजीएम और आरएम को बुके देकर स्वागत किया ।
यह भी पढ़ें- बरेली: आवारा सांड ने बाइक सवार पर किया हमला, मौत
