मुरादाबाद : दूसरों की छोड़िए, अपने ही घर की रखवाली नहीं कर पा रही खाकी
मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में चोरों का दुस्साहस सातवें आसमान पर है, जबकि कानून के रखवाले चद्दर तान कर सो रहे हैं। पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि दुस्साहसी चोर अब उनके परिसरों तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। पुलिस कर्मचारियों के घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में चोरों का दुस्साहस सातवें आसमान पर है, जबकि कानून के रखवाले चद्दर तान कर सो रहे हैं। पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि दुस्साहसी चोर अब उनके परिसरों तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। पुलिस कर्मचारियों के घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यूं कहे कि खाकी खुद का घर तक चोरों से महफूज रखने में विफल है। सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की दो चौंकाने वाली वारदातें अपनी जीडी में दर्ज कीं, जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि मुरादाबाद में चोरों को अब पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है।
केस- एक : कांस्टेबल विपुल कुमार एसएसपी गार्द में शामिल हैं। उनका आवास रिजर्व पुलिस लाइन में है। 25 अगस्त की रात 12 बजे ड्यूटी के बाद वह अपनी बाइक से कमरे पर वापस लौटे। कमरे के सामने बाइक खड़ी कर वह सोने चले गए। 26 अगस्त को सुबह जब नींद टूटी, तो कांस्टेबल ने देखा कि उसकी बाइक मौके से लापता है। तब कांस्टेबल ने पुलिस लाइंस परिसर में चारों तरफ बाइक की तलाश की। मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। तब पीड़ित ने बाइक चोरी की जानकारी प्रतिसार निरीक्षक को देने के बाद तहरीर सिविल लाइंस पुलिस को दी। अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
केस – दो : डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के उपनिरीक्षक (लेखा) पंकज किशोर सक्सेना ने तहरीर देकर सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। पीड़ित के मुताबिक उनका आवास आरआई लाइन पुलिस अकादमी में है। 25 अगस्त की रात चहारदीवारी फांद कर चोर उनके आवास में घुस गए। घर में घुस कर चोरों ने दो मोबाइल फोन, एसबीआई का एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 2,200 रुपये की नकदी और सोने का एक मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस ने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अकादमी में पकड़े गए चोरी के दो आरोपी
डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में घात लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे दो युवकों को गार्ड की सतर्कता से दबोच लिया गया। पुलिस अकादमी के प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत यादव के मुताबिक 26 अगस्त की रात करीब आठ बजे वह आफिसर्स मेस का निरीक्षण कर रहे थे। तभी विरासत भवन के पीछे दो संदिग्ध झाड़ियों में दिखाई दिए। तब प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिस अकादमी में तैनात गार्ड की मदद से दोनों युवकों को दबोच लिया। वह दीवार फांदकर भागने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कीमती टोटी बरामद हुई। टोटी विरासत भवन के कक्ष संख्या चार के बाथरूम से चोरी की गई थी। आरोपियों की पहचान एजाजुल शेख पुत्र सोनवाल व फहीम शेख पुत्र आले हसन निवासी मोहम्मद बाजार, जिला वीर भूमि बंगाल के रूप में हुई। मुरादाबाद में दोनों गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित असालतपुरा में कबाड़ का काम करते हैं। दोनों आरोपी सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए। उनके खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज करते हुए शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। खासकर पुलिस परिसर की निगरानी व रखवाली के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। चोरी की घटनाओं को हर हाल में रोका जाएगा। -अखिलेश भदौरिया, एसपी सिटी मुरादाबाद।
ये भी पढ़े : मुरादाबाद : युवक को फब्ती कसना पड़ा भारी, महिला ने चप्पलों से की पिटाई…वीडियो वायरल
