बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा अटल आवासीय विद्यालय: रामचंद्र यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुदौली/अयोध्या। जिले के तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई के ग्राम दुल्लामऊ सैदपुर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव व उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने विधायक के साथ …

रुदौली/अयोध्या। जिले के तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई के ग्राम दुल्लामऊ सैदपुर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव व उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने विधायक के साथ विद्यालय भवन निर्माण की गुणवत्ता का भी बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार यह विद्यालय रुदौली क्षेत्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रम विभाग द्वारा 64.43 करोड़ की लागत से रुदौली के अमराई गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जून 2021 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण की कार्य अवधि जून 2022 तय की गई थी। बीते वर्ष कोरोना के चलते कार्य में विलंब हुआ।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हैट्रिक लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र ने बनाए कई कीर्तिमान

संबंधित समाचार