कानपुर: आनंदेश्वर मंदिर परमट के पूर्व महंत महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज हुए ब्रह्मलीन
कानपुर। आनंदेश्वर मंदिर परमट के पूर्व महंत एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी महाराज रविवार को ब्रह्मलीन हो गए। वह हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती थे पिछले कई सालों से अस्थमा से पीड़ित थे। हालत खराब होने पर 2 माह पहले उन्हें हरिद्वार ले जाया गया था। आनंदेश्वर मंदिर पंच …
कानपुर। आनंदेश्वर मंदिर परमट के पूर्व महंत एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी महाराज रविवार को ब्रह्मलीन हो गए। वह हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती थे पिछले कई सालों से अस्थमा से पीड़ित थे।
हालत खराब होने पर 2 माह पहले उन्हें हरिद्वार ले जाया गया था। आनंदेश्वर मंदिर पंच दशनाम जूना अखाड़ा से संचालित होता है। 2011 में महंत श्याम गिरी महाराज का अपने शिष्य अपने शिष्य रामदास से विवाद हो गया था। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था । इस मामले में श्याम गिरी महाराज को जेल जाना पड़ा था।
उसके बाद पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने यहां पर रमेश पुरी महाराज को महंत बना दिया था । पिछले साल रमेश पुरी महाराज ब्रह्मलीन हो गए तो अखाड़े ने तीन संतों को यहां बैठाया।
हालांकि अभी महंत के रूप में किसी को आसीन नहीं किया गया है। पनकी हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी श्री कृष्ण दास महामंडलेश्वर जितेंद्र दास महामंडलेश्वर विनय स्वरूपानन्द सरस्वती व अन्य संतों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें-कानपुर : काशी विश्वनाथ की तरह बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर, सांसद सत्यदेव पचौरी कल करेंगे शिलान्यास
