उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में लोहाघाट से प्राइमरी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार, कभी इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचता था आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लोहाघाट से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बलवंत रौतेला को गिरफ्तार किया है। अब तक एसटीएफ की 29वीं गिरफ्तारी है। कभी पीसीओ चलाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचते-बेचते बेसिक स्कूल के शिक्षक बने बलवंत सिंह रौतेला को मंगलवार को गिरफ्तार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लोहाघाट से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बलवंत रौतेला को गिरफ्तार किया है। अब तक एसटीएफ की 29वीं गिरफ्तारी है। कभी पीसीओ चलाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचते-बेचते बेसिक स्कूल के शिक्षक बने बलवंत सिंह रौतेला को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार शिक्षक बलवंत रौतेला शशिकांत का दाहिना हाथ था। सामूहिक पेपर लीक मामले में शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने एक रिजॉर्ट में 40 छात्रों को इकठ्ठा कर उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से लीक किए गए पेपर को हल कराया था। इस सामूहिक नकल में शामिल अधिकांश छात्रों की निशानदेही हो चुकी है जो परीक्षा से दो दिन पूर्व रिजॉर्ट में जुटे थे।

बताते चलें कि एसटीएफ ने सोमवार को विपिन बिहारी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार हुए 28वें आरोपी विपिन बिहारी का लिंक लखनऊ से मिला है। गिरफ्तार विपिन बिहारी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी है। उसने कई और भी काम की जानकारियां एसटीएफ को दी हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी विपिन बिहारी मूल रूप से यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। आरोपी साल 2013 से कंपनी में कार्यरत था। पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अभियुक्त अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त करके, विपिन बिहारी ने आरोपी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में पहुंचाई थीं। एसएसपी एसटीएफ के अनुसार, अभियुक्त दिनेश जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी का पूर्व अधिकारी है जिसने हल्द्वानी और आसपास के छात्रों को पेपर लीक किया था। इससे पहले वीपीडीओ पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।

संबंधित समाचार