मुरादाबाद: ‘सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हो गंभीर प्रयास’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी और प्रतियोगिता आदि कराने …

मुरादाबाद। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी और प्रतियोगिता आदि कराने पर जोर दें।

शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को जागरूक करने की जरूरत है। आमजन भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। बैठक में एडीएम सिटी, जिलापूर्ति अधिकारी, पुलिस, यातायात, परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत: सूरजपाल की मौत का रहस्य बरकरार, विसरा सुरक्षित

संबंधित समाचार