बरेली: जंक्शन पर 11 घंटे तक देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, यात्री बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों की लेट लतीफी थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे की तरफ से ट्रेनों के लेट होने को लेकर पुष्ट कारण भी नहीं बताए जा रहे हैं। मंगलवार को बरेली जंक्शन पर ट्रेनें 5 से लेकर 11 घंटे तक लेट पहुंचीं। जिसकी वजह से यात्री परेशान हुए। यात्रियों द्वारा ट्वीटर …

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों की लेट लतीफी थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे की तरफ से ट्रेनों के लेट होने को लेकर पुष्ट कारण भी नहीं बताए जा रहे हैं। मंगलवार को बरेली जंक्शन पर ट्रेनें 5 से लेकर 11 घंटे तक लेट पहुंचीं। जिसकी वजह से यात्री परेशान हुए। यात्रियों द्वारा ट्वीटर पर शिकायतें की गईं। मगर आपरेटिंग कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। अवध असम, दून एक्सप्रेस, अकाल तख्त जैसी एक दर्जन ट्रेनें लेट रहीं।

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस मंगलवार को बरेली जंक्शन पर लगभग 5 घंटा 19 मिनट की देरी से पहुंची, जबकि बुधवार को जंक्शन पहुंचने वाली यही ट्रेन 10 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही थी। 05911 डिब्रूगढ़ जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 घंटे से ज्यादा देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

इसके अलावा मंगलवार को 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 1 घंटा 31 मिनट, 13009 दून एक्सप्रेस 4 घंटे, 14673 शहीद एक्सप्रेस लगभग 1 घंटा, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 1 घंटा, 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटा, 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट, 12232 अकाल तख्त एक्सप्रेस 51 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। इसके अलावा भी काफी संख्या में ट्रेनें लेट चल रहीं थीं।

यह भी पढ़ें- बरेली: वेतन न मिलने से नाराजगी, धरना प्रदर्शन करेंगे बिजली संविदा कर्मचारी

संबंधित समाचार