अमरोहा : गंगा का जलस्तर कम होने से किसानों एवं प्रशासन ने ली राहत की सांस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में होकर गुजर रही गंगा का जलस्तर कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। गंगानगर समेत क्षेत्र के करीब 30 गांवों के किसानों ने राहत की सांस ली है। पिछले करीब 10 दिन से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ र हा था। टापू पर बसे गांव गंगानगर में …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में होकर गुजर रही गंगा का जलस्तर कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। गंगानगर समेत क्षेत्र के करीब 30 गांवों के किसानों ने राहत की सांस ली है।

पिछले करीब 10 दिन से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ र

हा था। टापू पर बसे गांव गंगानगर में पानी घुस गया था। गांव के रास्ते जलमग्न हो गए थे। आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तेज बहाव से बुलंदशहर को जोड़ने वाले गंगानगर पुल की एप्रोच रोड कट गई थी। करीब 30 गांवों के किसानों की हजारों बीघा भूमि व फसल गंगा की भेंट चढ गई थी।

बाढ़ खंड के अधिकारियों के मुताबिक जल कम होना शुरू हो गया है। किसानों को उम्मीद है कि अब गन्ने की फसल बच जाएगी। हालांकि, हरे चारे व दलहनी तथा सब्जी की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं। एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार कम हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- संभल: मोहम्मदपुर मालिनी में हर घर डेंगू-मलेरिया से कराह रहे मरीज

संबंधित समाचार