अयोध्या: ब्रेक हुआ फेल तो ट्रक से टकराई स्कूल बस, 12 छात्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोतवाली नगर अन्तर्गत देवकाली बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने से एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार करीब 12 छात्र – छात्राएं घायल हो गए। सभी घायल छात्र – छात्राओं का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया गया। स्कूल बस पहले से ही खस्ताहाल थीं। कोतवाल शमशेर बहादुर …

अयोध्या। कोतवाली नगर अन्तर्गत देवकाली बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने से एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार करीब 12 छात्र – छात्राएं घायल हो गए। सभी घायल छात्र – छात्राओं का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया गया। स्कूल बस पहले से ही खस्ताहाल थीं। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है। सभी चोटहिल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है।

गोसाईगंज के गद्दोपुर स्थित ग्रामर्षि अकादमी इंटरनेशनल स्कूल की 25 सीटर बस से 45 छात्र-छात्राएं एनसीसी ट्रेनिंग के लिए फैजाबाद शहर में आये थे और वापसी के दौरान देवकाली बाईपास पर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण स्कूल बस ट्रक से जा टकाराई।

हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को नजदीक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। गोसाईगंज में स्थित यह स्कूल भाजपा एमएलसी हरिओंम पांडेय का बताया जा रहा है। कोतवाल के मुताबिक बस का फिटनेस 2023 तक है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: दुकान में जा घुसी परिवहन निगम की बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार