बरेली: बिन बारिश डूबा बाकरगंज, लोगों को हो रही घरों से निकलने में दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वैसे तो जब भी बरसात या बाढ़ आती है बाकरगंज के घर पानी से डूब जाते हैं। इस बार बारिश कम होने से ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद भी लोग जलभराव के कारण अपने घरों से नहीं  निकल पा रहें है। बाकरगंज में पानी की टंकी का पाईप फटने से खाली …

बरेली, अमृत विचार। वैसे तो जब भी बरसात या बाढ़ आती है बाकरगंज के घर पानी से डूब जाते हैं। इस बार बारिश कम होने से ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद भी लोग जलभराव के कारण अपने घरों से नहीं  निकल पा रहें है।

बाकरगंज में पानी की टंकी का पाईप फटने से खाली प्लाट व सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति नजर आ रही है। लोग जलभराव के कारण अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। तीन दिन से बाकरगंज के लोग इस परेशानी का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने नगर निगम को भी इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है। अगर शनिवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग नगर निगम में जाकर धरना देने को मजबूर होंगे। इस बारे में लोगों ने बताया कि रास्ते में पानी भरा होने से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पहले बरसात के कारण इस समस्या से उन्हें जुझना पड़ता था, लेकिन इस बार पानी की टंकी की पाइप लाइन फटने से वह इस समस्या से जुझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: धरने पर जान गवाने वाले किसान के परिजनों को मिली पांच लाख रुपए की सहायता राशि

संबंधित समाचार