कानपुर: पानी में यूरेनियम की जांच के लिये बनी कमेटी, डीएम ने अधिकारियों को दिया यह निर्देश
कानपुर। कानपुर नगर और कानपुर देहात के भूगर्भ जल में यूरेनियम की खतरनाक मात्रा पाए जाने की रिपोर्ट का खुलासा अमृत विचार द्वारा किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम विशाख जी अय्यर ने कार्यालय में भूगर्भ जल विभाग, जल निगम, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ …
कानपुर। कानपुर नगर और कानपुर देहात के भूगर्भ जल में यूरेनियम की खतरनाक मात्रा पाए जाने की रिपोर्ट का खुलासा अमृत विचार द्वारा किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम विशाख जी अय्यर ने कार्यालय में भूगर्भ जल विभाग, जल निगम, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने आईआईटी के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में नमूना भरने और उसकी जांच कराने का आदेश दिया। भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता को आईआईटी के शोधकर्ताओं के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी होगी। वे रिपोर्ट लेंगे, कहां पानी की जांच होगी इस पर चर्चा करेंगी इसके साथ डीएम के साथ उनकी बैठक भी कराएंगे।
आईआईटी के अर्थ साइंस विभाग के प्रो. इंद्रशेखर सेन और शोधार्थी सरवर निजाम ने कानपुर नगर और कानपुर देहात के 192 क्षेत्रों के इंडिया मार्क टू हैंडपंपों से पानी के नमूने लिए थे और उनकी जांच कराई थी। जांच में ही यह पाया गया कि 30 फीसद क्षेत्रों में पानी में यूरेनियम है और इसकी मात्रा डब्ल्यूएचओ के मानक (30 माइक्रोग्राम प्रति लीटर) से कहीं ज्यादा है।
चकेरी व आसपास के इलाके में तो यूरेनियम की मात्रा मानक से दस गुणा ज्यादा मिली है। जांच के दौरान पानी में क्रोमियम, निकिल, लीड, कैडमियम समेत कुछ अन्य हैवी मैटल्स भी मिले हैं, लेकिन इनकी मात्रा मानक के अनुरूप है। आईआईटी के विशेषज्ञों ने शोध को एप्लाइड जीओ केमिस्ट्री में प्रकाशित किया है। हालांकि इस शोध में यह जानने का प्रयास नहीं हुआ कि कानपुर और देहात के पानी में यूरेनियम आया कहां से। अब डीएम विशाख जी ने इसके स्रोत का पता लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बैठक में जल निगम महाप्रबंधक, भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे इसे गंभीरता से लें। यूरेनियम कहां से आया और कहां- कहां पानी में है। आईआईटी को शोध की जरूरत क्यों पड़ी, किन और क्षेत्रों में यूरेनियम हो सकता है इसे भी जानना जरूरी है। बकायदा नमूने लेकर इसकी जांच भी कराई जाएगी। किस लैब में जांच करानी है यह भी जल्द ही तय हो जाएगा।
बोले जिम्मेदार: पानी में यूरेनियम की जानकारी अमृत विचार में छपी खबर से हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया है। जो भी जरूरी कदम है उसे उठाया जाएगा। नमूने लेकर जांच कराएंगे ताकि इसके दुष्प्रभाव से बचाव हो सके…विशाख जी अय्यर, डीएम कानपुर नगर।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: विधानसभा में गूंजेगा भूगर्भ जल में यूरेनियम मिलने का मुद्दा, प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम
