बरेली: रामपुर प्रशासन की रिपोर्ट पर शिक्षिका की सेवाएं हो जाएंगी समाप्त, नागरिकता प्रकरण में शिक्षिका को किया जा चुका है निलंबित
बरेली, अमृत विचार। देश की नागरिकता के बगैर बेसिक शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय स्कूल में नौकरी पाई शिक्षिका शुमायला खान उर्फ फुरकाना की सेवा समाप्त होना तय माना जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब चार माह पूर्व शिक्षिका के निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेजों के जांच के लिए …
बरेली, अमृत विचार। देश की नागरिकता के बगैर बेसिक शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय स्कूल में नौकरी पाई शिक्षिका शुमायला खान उर्फ फुरकाना की सेवा समाप्त होना तय माना जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब चार माह पूर्व शिक्षिका के निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेजों के जांच के लिए पहले ही रामपुर प्रशासन के अधिकारियों को पत्र भेज कर निरस्त करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस संबंध में रामपुर प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि देश की नागरिकता से संबंधित कोई ठोस पत्र शिक्षिका के पास नहीं है। जबकि नौकरी के लिए इन दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। रामपुर प्रशासन की ओर से सत्यापन की रिपोर्ट मिलते ही शिक्षिका की सेवा पूर्णतया समाप्त कर दी जाएगी।
मां की भी सेवाएं हो चुकी हैं समाप्त
पाकिस्तान में जन्मी शुमायला फिलहाल रामपुर में रहती हैं। बताया जाता है कि जन्म के बाद मां के साथ ही वह भारत आ गई थीं, लेकिन यहां उन्हें नागरिकता नहीं मिली। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रामपुर की शुमायला खान की मां माहिरा अख्तर की भी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर नौकरी करने के आरोप में सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। उनकी बेटी को शुरुआती जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शुमायला को 2015 में फतेहगंज के माधोपुर के प्राथमिक स्कूल में तैनाती मिली थी।
शिक्षिका को मई में ही जांच के आधार पर निलंबित कर दिया गया था। तभी रामपुर प्रशासन को पत्र भेज कर शिक्षिका के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया था। वहां से रिपोर्ट मिलते ही शिक्षिका की सेवाएं पूर्णरूप से समाप्त कर दी जाएंगी।- विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें – बरेली: 109 स्कूलों में चलाया गया क्रॉस चेकिंग अभियान, 28 टीचर्स मिले नदारद
