बरेली: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आएंगे भूपेंद्र चौधरी, होगा भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली आ रहे भूपेंद्र चौधरी के ऐतिहासिक स्वागत के लिए वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को रूपरेखा तैयार की। भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद से आएंगे। मीरगंज-रामपुर की सीमा पर वरिष्ठ नेता और विधायक उनका स्वागत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 10 …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली आ रहे भूपेंद्र चौधरी के ऐतिहासिक स्वागत के लिए वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को रूपरेखा तैयार की। भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद से आएंगे। मीरगंज-रामपुर की सीमा पर वरिष्ठ नेता और विधायक उनका स्वागत करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 10 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस से बरेली के लिए कार से चलेंगे। करीब 12 बजे मिनी बाईपास पर एक रिसार्ट पर पहुंचेंगे। 12 बजे से 2 बजे तक भाजपा के तीनों संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ रिसार्ट में बैठक करेंगे। 2 बजे से 4 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे।

इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.40 बजे ट्रेन से लखनऊ चले जाएंगे। इधर शनिवार को भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने जिलाध्यक्ष पवन शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा की अध्यक्षता में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम बार बरेली आगमन पर स्वागत के संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक की।

तय हुआ कि कार्यकर्ता मिलक चौराहे के पास क्योरार गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए सुबह 10 बजे एकत्र होंगे। बैठक में सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, डॉ निर्भय गुर्जर, अभय चौहान, राहुल साहू, डा. नरेंद्र गंगवार, शिवप्रताप सिंह, संतोष शर्मा , प्रभु दयाल लोधी, अधीर सक्सेना, प्रतेश पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेडिकल के पीजी, यूजी और पैरामेडिकल के 259 विद्यार्थियों को मिलीं डिग्रियां

संबंधित समाचार