बरेली: राधाकृष्ण का गुणगान कर मनाई गई राधाष्टमी, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार को राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में राधा रानी सरकार का विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया। राधाष्टमी के पर्व पर सुबह 4 बजे से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए। दिन भर महिलाएं राधा कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति देकर गुणगान करने में लगी रही। बांके बिहारी कल्याण समिति …

बरेली, अमृत विचार। रविवार को राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में राधा रानी सरकार का विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया। राधाष्टमी के पर्व पर सुबह 4 बजे से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए। दिन भर महिलाएं राधा कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति देकर गुणगान करने में लगी रही। बांके बिहारी कल्याण समिति की ओर से मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर राधा रानी व कृष्ण का मनमोहक श्रृंगार किया गया था। सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और देर शाम तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: ठेले पर शराब पीने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, एक घायल

 

 

संबंधित समाचार