लखनऊ : दलित महिला पर गाड़ी चढ़ाने के बाद दबंग ने दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। लाटूश रोड पर सड़क पार कर रही एक दलित महिला पर दबंग ने कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जब तक दबंग घटनास्थल से भाग पाता तो स्थानीय दुकानदारों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने …

अमृत विचार, लखनऊ। लाटूश रोड पर सड़क पार कर रही एक दलित महिला पर दबंग ने कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जब तक दबंग घटनास्थल से भाग पाता तो स्थानीय दुकानदारों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए इलाज में दो लाख रुपये का खर्च बताया। जिसके बाद महिला ने दबंग से इलाज कराने के लिए रुपयों की मांग की तो वह गालियां देने लगा और इलाज कराने के बदले उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर महिला ने कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देते हुए दबंग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

महानगर थानाक्षेत्र के गोपालपुरवा निवासिनी महिमा रावत लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। पीड़िता ने बताया कि रोजमर्रा के सामान की खरीदारी करने लाटूश रोड पर आई थी। सड़क पार करते समय एक दबंग ने उस पर कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रुप से चोटिल हो गई।

पीड़िता को कुचलने के बाद दबंग ने भागने की कोशिश लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदारों ने महिला को फौरन निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक होने का दावा करते हुए इलाज में करीब दो लाख रुपयों का खर्च बताया। इस पर पीड़िता ने दबंग से इलाज कराने व रुपयों की मांग की। आरोप है कि उसके इलाज की बात सुनकर दबंग भड़क गया और उसे गालियां देने लगा।

महिला के विरोध करने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि दबंग ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित भी किया। इसके बाद महिला ने कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देते हुए दबंग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध में कैसरबाग थाना प्रभारी अजय नारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के बाद महिला का ईंट से फोड़ा सिर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे