उत्तराखंड: कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों मानसून की बारिश अंतिम चरण में है। ऐसे में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का कहर जारी है। नदी नाले उफान पर होने और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, गुरुवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं …

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों मानसून की बारिश अंतिम चरण में है। ऐसे में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का कहर जारी है। नदी नाले उफान पर होने और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, गुरुवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार हैं। साथ ही गर्जन के साथ तेज बौछार भी पड़ सकती है। वहीं, हरिद्वार जनपद में मौसम शुष्‍क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून जनपद में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है। वहीं, इस दौरान गरज के साथ तेज बौछार भी पड़ सकती है।

संबंधित समाचार