मुरादाबाद : कामांध शिक्षक की करतूत से छात्राओं ने छोड़ा स्कूल, मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुआ आरोपी टीचर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। हवस के भूखे भेड़ियों की पहुंच स्कूलों तक में हो गई है। मासूम व नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने से वह बाज नहीं आ रहे। मुरादाबाद के प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक की काली करतूत से पर्दा उठते ही छात्राओं के परिजन आग बबूला हो गए। उन्होंने थाने पर प्रदर्शन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। हवस के भूखे भेड़ियों की पहुंच स्कूलों तक में हो गई है। मासूम व नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने से वह बाज नहीं आ रहे। मुरादाबाद के प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक की काली करतूत से पर्दा उठते ही छात्राओं के परिजन आग बबूला हो गए। उन्होंने थाने पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। छात्राओं व उनके परिजनों के रुख का पता लगते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में काला झण्डा के प्रथमिकता विद्यालय है। स्कूल में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राओं ने अचानक विद्यालय आना बंद कर दिया। मासूमों के चेहरे पर चस्पा दर्द को पढ़ने की कोशिश मां-बाप ने की। कुरेदने पर पता चला कि स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात इश्तियाक अहमद अपनी ही शिष्याओं पर गंदी नजर रखता है। वह नाबालिग व मासूम बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता है। छात्राओं ने प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने तक का आरोप अपने गुरुजी पर मढ़ा। शिक्षक की कामांधता को ही छात्राओं ने स्कूल छोड़ने की वजह बताया। बच्चियों की वेदना उनकी जुबानी सुन परिजन सन्न रह गए। पीड़ितों को साथ लेकर वह सीधे थाने पहुंचे। ठाकुरद्वारा थाने में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की उन्होंने मांग की। छात्राओं व उनके परिजनों के तीखे रुख की भनक लगते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से भाग खड़ा हुआ।

इधर, ठाकुरद्वारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की। उधर छात्राओं के परिजनों ने भी दो टूक कह दिया है कि जब तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह अपनी बेटियों को प्राथमिक स्कूल नहीं भेजेंगे। घटना के बावत एसपी ग्रामीण आइपीएस संदीप कुमार मीणा ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश हो रही है। आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर स्टार बनने का जुनून महिला सिपाही को पड़ा भारी, निलंबित

 

 

संबंधित समाचार