बरेली: दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, दबंग से कब्जा छुड़ाने की लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए एक वृद्ध काफी परेशान है। वह दर-दर भटक रहा है। उसने दबंग से जमीन का कब्जा छुड़ाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है। फरीदपुर तहसील के सरैंदा गांव के निवासी रामसिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही एक …
बरेली, अमृत विचार। अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए एक वृद्ध काफी परेशान है। वह दर-दर भटक रहा है। उसने दबंग से जमीन का कब्जा छुड़ाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है। फरीदपुर तहसील के सरैंदा गांव के निवासी रामसिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है।
कई बार उससे कब्जा छोड़ने की बात कही, लेकिन वह धमकी देता है। मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। खेत पर कदम रखने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसे लेकर बुजुर्ग ने एसडीएम, सीओ, तहसील दिवस, आईजीआरएस में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कहीं से भी सुनवाई नहीं हुई है। अब परेशान होकर पीड़ित ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण
