बरेली-दिल्ली पैसेंजर के ब्रेक जाम, आग लगने से यात्रियों में मची चीख-पुकार
बरेली, अमृत विचार। ब्रेक जाम हो जाने के कारण बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी के पहियों व चक्के में आग लग गई। घटना गुरुवार की शाम रामगंगा बिशारतगंज रेलवे स्टेशनों के बीच की है। पहियों से आग की लपटें देख रेल यात्रियों में चीख-पुकार गई। चेन खींचकर ट्रेन को बिशारतगंज के मुशर्रफपुर गांव के …
बरेली, अमृत विचार। ब्रेक जाम हो जाने के कारण बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी के पहियों व चक्के में आग लग गई। घटना गुरुवार की शाम रामगंगा बिशारतगंज रेलवे स्टेशनों के बीच की है। पहियों से आग की लपटें देख रेल यात्रियों में चीख-पुकार गई। चेन खींचकर ट्रेन को बिशारतगंज के मुशर्रफपुर गांव के नजदीक रोक दिया गया। रेल यात्रियों और ग्रामीणों की मदद से ट्रेन के गार्ड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ट्रेन करीब पौन घंटा यहां खड़ी रही। बीच रास्ते में ट्रेन के फंसे होने के कारण अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन करीब आधा घंटा बिशारतगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
लोगों की मानें तो बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन जब रामगंगा से बिशारतगंज की ओर बढ़ी तो ट्रेन के दरवाजे पर खड़े कुछ रेलयात्री इंजन से आठवीं बोगी कोच नंबर एनआर 143536 के पहियों से निकलते धुंए और आग की लपटों को देखकर घबरा गए। किसी रेल यात्री ने चेन खींची तो ट्रेन थाना बिशारतगंज के मुशर्रफ पुर गांव के नजदीक रुक गई।
ट्रेन के रुकते ही रेल यात्रियों में ट्रेन से बाहर निकलने की आपा-धापी मच गई। लोग डिब्बों से बाहर कूद कर दूर हटने लगे। इस दौरान पत्थरों पर गिरने से कई यात्रियों के मामूली चोटें भी आई। ट्रेन के पहियों से आग निकलती देख भारी संख्या में मुशर्रफ पुर गांव के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। ड्राइवर रायजी और गार्ड रामेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए और करीब 15 मिनट के अथक प्रयासों के बाद आग बुझा ली गई। करीब पौने 7 बजे जब उक्त ट्रेन बिशारतगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली।
इफको आंवला में मालगाड़ी का एक वैगन हुआ बेपटरी
दूसरी तरफ इफको आंवला में गुरुवार दोपहर खाद से भरी मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इफको व रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। चूंकि घटना इफको की प्राइवेट रेलवे लाइन पर हुई थी लिहाजा रेलवे के अधिकारियों ने पूरी घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया।

घटना के काफी देर बाद तक रेलवे के कई अधिकारी मौके पर ही नहीं पहुंचे। अधिकारियों का कहना था कि घटना प्राइवेट साइडिंग पर हुई ऐसे में मालगाड़ी को रिरेल आदि करने का काम कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। हालांकि बाद में इंजीनियरिंग, ट्रैफिक व कामर्शियल से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पूरी घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
इफको आंवला के अंदर मौजूद रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के अंदर खाद लोड करने के बाद उसकी शंटिंग की जा रही थी। खाद लोड करने व शंटिंग कराने के बाद मालगाड़ी को खलीलाबाद ले जाया जाना था। लेकिन उससे पहले मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया। आपरेटिंग, कर्मशियल, ट्रैफिक, इंजीनियरिंग आदि के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटना के करीब साड़े पांच घंटे तक मालगाड़ी बेपटरी ही खड़ी रही। देर शाम को क्रेन मंगाई गई। रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर मालगाड़ी को पटरी पर लागा गया। संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। मुरादाबाद रेल मंडल सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल होने की जानकारी हुई है। यह घटना प्राइवेट रेल लाइन पर हुई। इसने निपटने के लिए उनके अपने इंतजाम हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: बैंकिंग गड़बड़ी से कोटेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
