सीतापुर: किशोरी के अपहरण का युवकों ने किया प्रयास, धारदार हथियार से किया जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। खेत गई किशोरी के अपहरण का प्रयास हुआ। चीख पुकार करने पर हमलावरों ने उसे जख्मी भी किया। किसी तरह से उसकी जान बच सकी। रामपुर कला थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव में शुक्रवार सुबह हुई वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। रामपुर कला थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद की 16 वर्षीय लक्ष्मी …

सीतापुर। खेत गई किशोरी के अपहरण का प्रयास हुआ। चीख पुकार करने पर हमलावरों ने उसे जख्मी भी किया। किसी तरह से उसकी जान बच सकी। रामपुर कला थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव में शुक्रवार सुबह हुई वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

रामपुर कला थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद की 16 वर्षीय लक्ष्मी वर्मा शुक्रवार सुबह खेत गई थी। इसी दौरान उस पर हमला कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की मानें तो अज्ञात तीन युवकों ने उसके अपहरण का प्रयास किया। किशोरी ने चीख पुकार की तो उस पर युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उधर खबर पाकर परिवार के लोग गांव के बाहर पहुंच गए। देखा तो किशोरी के पैर, हाथ तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म थे। ऐसे में लक्ष्मी वर्मा को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। रामपुर कला थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल शुरू की है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या : किशोरी के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार