गणेश विसर्जन पर हरियाणा के दो जिलों में हुए बड़े हादसे, 7 लोगों की जा चुकी है जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। गणेश विसर्जन के मौके पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महेंद्रगढ़ में 4 और सोनीपत जिले में 3 लोगों की डूबने के कारण मौत हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हादसे पर दुख जताया है। साथ …

चंडीगढ़। गणेश विसर्जन के मौके पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महेंद्रगढ़ में 4 और सोनीपत जिले में 3 लोगों की डूबने के कारण मौत हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है।

जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ जिले के झगडोली गांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन समारोह में करीब 20-22 लोग नहर में उतरे थे। इसमें से 7-8 लोग नहर में डूब गए, जिसमें से 4 की डेडबॉडी बरामद हो चुकी है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है। जिले के डिप्टी कलेक्टर जेके अभिरी ने बताया है कि नहर में से 4 लड़कों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि 4 को सुरक्षित बचा लिा गया है।

आपको बता दें कि 31 अगस्त से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का आज आखिरी दिन था। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आज देशभर में विसर्जन के साथ गणेश उत्सव समाप्त हो गया। महेंद्रगढ़ के अलावा सोनीपत के मीमारपुर घाट पर अपने बेटे और भतीजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गए एक शख्स की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन हादसों पर कहा है कि महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असमय मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। सीएम खट्टर ने कहा है कि हम इस कठिन समय में मृतकों के परिवार केसाथ हैं। एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को अभयपुर निवासी महिला पुष्पा गणपति विसर्जन कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर घर वापस जा रही थी। उसी दौरान ट्रैक्टर की ब्रेक लगाने के बाद महिला का संतुलन बिगड़ा। वह गोद मे लिए अपने बच्चे समेत नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी 8 लोगों की मौत की खबर है। संत कबीर नगर में 4 बच्चे डूब गए। चारों भाई-बहन थे। सभी के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं​​​​​, ललितपुर और उन्नाव में 2-2 लोगों की विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई है। यूपी में शुक्रवार की शाम को गणपति विसर्जन के दौरान अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई।

सबसे बड़ा हादसा संत कबीर नगर की आमी नदी में हुआ। यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। इनमें तीन बहन और एक भाई शामिल है। दरअसल, भाई नदी में उतरा तो तीनों बहनें भी नदी में उतर गईं। अचानक एक बच्चे का पैर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर चारों बच्चे नदी में डूबते गए। उन्नाव और ललितपुर में भी 2-2 की जान गई है।

ये भी पढ़ें : महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन में 12 और भारत में एक दिन का राजकीय शोक

संबंधित समाचार