उर्वशी रौतेला पर हुआ सवाल तो पाकिस्तान गेंदबाज नसीम शाह बोले- मुझे पता नहीं वो कौन है?
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था। मैच के बाद उर्वशी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें …
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था। मैच के बाद उर्वशी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं। तभी से सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन इन खबरों पर नसीम शाह ने सामने आकर बयान दिया है।
नसीम शाह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह उर्वशी को जानते ही नहीं हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि उर्वशी आखिर हैं कौन? नसीम शाह ने कहा कि उन्हें कोई भी पसंद करता है, तो यह अच्छी बात हैं। मगर उनका प्लान अभी क्रिकेट खेलना ही है।
“I don't know who is @UrvashiRautela” ? Pakistan pacer Naseem Shah on Viral Video of Him and Bollywood star #UrvashiRautela.#AsiaCup2022 #Pakistan #NaseemShah pic.twitter.com/KYZVDxlMRJ
— The Cricketer (@TheCricketerWeb) September 10, 2022
‘कोई भी मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है’
पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। मैं तो मैदान पर अपना गेम खेलता हूं। मुझे तो कोई आइडिया ही नहीं है। जो मैदान में आकर मैच देखते हैं, यह उनकी मेहरबानी है। जो कोई भी मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है। मेरे लिए आता है, तो अच्छी बात है। मैं कौन सा आसमान से आया हूं। मेरे अंदर कुछ खास नहीं है, लेकिन लोग प्यार करते हैं, तो अच्छी बात है।
Urvashi Rautela posted a video of herself and Naseem Shah on her Instagram story?? pic.twitter.com/yH87gzEvH6
— Fatimah ? (@zkii25) September 6, 2022
बता दें कि इससे पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 Final : पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच कल होगी खिताबी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी?