रायबरेली: तालाब की जमीन पर बने भवनों पर चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां में तालाब की जमीन पर कब्जा करके पक्का निर्माण करने वाले भवनों को प्रशासन ने ढहा दिया है। यह कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति की शिकायत पर की है। विकास खंड के ग्राम जलाल पुर की भूमि गाटा संख्या 356 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इसमें कुछ लोगों ने …

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां में तालाब की जमीन पर कब्जा करके पक्का निर्माण करने वाले भवनों को प्रशासन ने ढहा दिया है। यह कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति की शिकायत पर की है।

विकास खंड के ग्राम जलाल पुर की भूमि गाटा संख्या 356 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इसमें कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिया था। जिसकी शिकायत गांव के शिवकुमार चौधरी ने राजस्व विभाग में की थी। इस शिकायत के बाद राजस्व टिक ने मौके की पैमाइस करके कब्जेदारों से अपना कब्जा हटा लेने की चेतावनी देकर उन्हे नोटिस भी दी गई थी। इसके बावजूद कब्जा न हटाने के कारण शनिवार को

गठित टीम ने एसडीएम महराजगंज शालिक राम की अगुवायी में कार्यवाही करते हुये , दर्ज़ तालाब की ज़मीन की पूरी पैमायाइस की , मौके पर 24 निर्माण अवैध चिन्हित किये गये है। उसके बाद जेसीबी मसीन द्वारा कुछ निर्माण को ढहाया गया है। एसडीएम ने बताया कि बाकी बचे पक्के निर्माणों पर मुकदमा दर्ज़ कर आगे कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें –हरिद्वार: कच्ची शराब से लोगों की मौत के मामले में थानाध्यक्ष सस्पेंड

संबंधित समाचार